लखनऊ, दिसम्बर 26 -- जर्जर तार बदले जाने, बिजली के तारों और पोलों से होकर निकले पेड़ों की डालियों की कटाई और ट्रांसफार्मर मरम्मत के कारण शहर में अलीगंज, डंडहिया और पुरनिया क्षेत्र के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। तारों से होकर गुजरे पेड़ों की डालियों की कटाई के कारण शनिवार को सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 बजे तक अलीगंज के सेक्टर सी, डी, ई आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बस अड्डा वाले ट्रांसफार्मर पर कार्य किए जाने के कारण अलीगंज के सेक्टर ए, जे, आई, डी और एच की आपूर्ति सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक बिजली ठप रहेगी। 33/11 केवी विद्युत् उपकेंद्र सुभाष पार्क महानगर से निर्गत 11के वी डंडहिया फीडर पर लाइन से लग रहे पेड़ों कि छंटाई और ट्रांसफार्मर की पेटी की मरम्मत के कारण सुबह 11:00 से अपराह्न 03:00 विज्ञान पुरी, डंडहिया बाजार,...