लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। यूपी टी-20 लीग में खिलाड़ियों के धुआंधार प्रदर्शन के साथ ही इसे कामयाब बनाने में स्कोरर भी पीछे नहीं है। लखनऊ के स्कोरर एसपी सिंह ने यूपी टी-20 लीग के सभी मैचों में स्कोरिंग की है। लीग के सौ मैच में स्कोरिंग कर लखनऊ के एसपी सिंह ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बीसीसीआई पैनल के स्कोरर ने यूपी लीग पहले, दूसरे के बाद तीसरे संस्करण के सभी मैचों में स्कोरिंग की। काशी रुद्रास और मेरठ मारविक्स के बीच खेले गया मुकाबला उनके लिए 101 वां रहा। उनकी इस कामयाबी पर क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों ने बधाई दी। स्कोरिंग में बीसीसीआई पैनल के विकास पाण्डेय, अखिलेश त्रिपाठी और रामजी तिवारी भी शामिल हैं जो टी-20 लीग मुकाबलों में स्कोरिंग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...