नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट) के नेतृत्व में हजारों शिक्षक सेवा सुरक्षा की बहाली को लेकर इको लखनऊ के गार्डन में धरना शुरू कर दिया है। तेज धूप और गर्मी में हजारों शिक्षक लंबित मांगो को लेकर उत्साहित है। यहां से शिक्षक पैदल विधान भवन के लिए कूच करेंगे। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा है कि सरकार शिक्षकों की लंबित मांगों का निस्तारण करे। शिक्षक अब चुप नहीं बैठेगा। धरने में लगातार शिक्षकों की भीड़ बढ़ती जा रही है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(एकजुट) एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा ने कहा कि प्रदेश भर के 21 हजार शिक्षक पौने दो साल से सेवा सुरक्षा की बहाली को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश सरकार अनदेखा कर रही है। उन्होंने बताया कि चयन बोर्ड अधिनियम 1982 के निष्क्रि...