मऊ, जुलाई 30 -- दोहरीघाट। कस्बा स्थित नटबीर बाबा स्थान पर मंगलवार को नागपंचमी पर आयोजित राज्यस्तरीय कुश्ती में 18 जोड़ी पहलवानों ने दांव-पेच लगाया। कुश्ती का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिखर गुप्ता, पूर्व प्रत्याशी भरत भैया एवं पूर्व चेयरमैन त्रिलोकी सोनकर ने पहलवानों का हाथ मिलाकर किया। प्रतियोगिता में आंसू पहलवान लखनऊ और पिंटू पहलवान भैसौली गोरखपुर के बीच कड़ा मुकाबला रहा। रोमांचक मुकाबले के चौथे मिनट में आंसू ने पिंटू को पटखनी दे दी। दूसरे मुकाबले में राजकुमार पहलवान बसियाराम अखाड़ा ने हिमांशु भैसौली को दो मिनट मे चित कर दिया। वहीं, तीसरे कुश्ती में जितेन्द्र बलिया ने अनीस गोरखपुर को एक मिनट में बगली दाव लगाकर चित कर दिया। इस तरह कुल 18 जोड़ी पहलवानों के बीच दंगल प्रतियोगिता हुई। कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास के गांवों से भारी संख्य...