लखनऊ, अगस्त 19 -- सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जिले के प्रमुख अस्पतालों में पांच हजार अतिरिक्त बेड सृजन का एक व्यापक प्रस्ताव सौंपा है। इस प्रस्ताव का लक्ष्य 2030 तक लखनऊ को उत्तर भारत की स्वास्थ्य राजधानी बनाना है। प्रस्ताव में बताया गया है कि लखनऊ की स्वास्थ्य प्रणाली पर अत्यधिक दबाव है। एसजीपीजीआई, केजीएमयू, आरएमएल, सिविल व लोक बंधु जैसे प्रमुख अस्पताल अपनी स्वीकृत क्षमता से कहीं अधिक मरीजों का उपचार कर रहे हैं। विधायक ने प्रस्ताव में अगले तीन से पांच वर्षों में पांच हजार बेड का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एसजीपीजीआई और केजीएमयू में 500-500 बेड, आरएमएल, सिविल व लोक बंधु अस्पताल में 250-250 बेड, अन्य सरकारी और जिला अस्पतालों में शेष बेड का विस्तार किया जाए। वहीं रियल-टाइम बेड ट्रैकिंग और लखनऊ व ज...