लखनऊ, नवम्बर 18 -- भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता लखनऊ के अबू हुबैदा को बीडब्ल्यूएफ प्लेयर्स' कमीशन चुनाव में विजयी घोषित किया गया है। यह उपलब्धि भारत और भारतीय पैरा बैडमिंटन दोनों के लिए गर्व का विषय है। अबू हुबैदा ने कहा कि मैं सभी का धन्यवाद करता हूं । प्लेयर्स' कमीशन चुनाव जीतना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है। मैं सभी खिलाड़ियों के अधिकारों और उनकी प्रगति के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करता रहूंगा। अबू हुबैदा भारतीय पैरा बैडमिंटन का प्रमुख चेहरा रहे हैं। वे भारत नंबर एक, एशिया नंबर तीन और विश्व नंबर तीन ( डब्ल्यू एच 2 कैटेगरी) पर हैं । पिछले चार वर्षों से लगातार राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...