मेरठ, जुलाई 16 -- मेरठ। एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में खेली जा रही नॉर्थ इंडिया ओपन स्नूकर प्रतियोगिता में मंगलवार को छह मुकाबले खेले गए। सोमवार के दो मुकाबले का भी परिणाम घोषित किया गया। सोमवार को खेले गए मुकाबले के परिणाम में रेलवे के पुष्पेंद्र सिंह ने लखनऊ के अंकुर अग्रवाल को 4-2 से पराजित किया। दूसरे मुकाबले में पीएसबीएस के लक्ष्मण रावत ने दिल्ली के अभिषेक आहूजा को कड़े संघर्ष के बाद 4-2 से पराजित किया। मंगलवार को सुबह खेले गए मुकाबले में लखनऊ के अजीत कुमार ने दिल्ली के अविनाश को 4-2 से हराया। दूसरे मुकाबला एक तरफ रहा जिसमें जूनियर इंडिया नंबर दो खिलाड़ी रणबीर दुग्गल ने चंडीगढ़ के कबीर परूथी को 4-0 से हराया। तीसरे मुकाबले में दिल्ली के अनुज उप्पल ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए लक्ष्मण रावत को 4-1 से पराजित किया। दिन के चौथे मुकाबले म...