नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- लखनऊ में सोमवार को करीब पांच लाख आबादी बिजली संकट झेलेगी। जानकीपुरम, ठाकुरगंज, सआदतगंज, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, राजाजीपुरम, पुरनिया, निशातगंज सहित कई इलाके प्रभावित रहेंगे। लेसा अधिकारियों के मुताबिक 15 सितम्बर से 14 अक्तूबर तक अनुरक्षण माह चलाया जाएगा। इस दौरान फीडर, ट्रांसफार्मर में मरम्मत कार्य किया जाएगा। जानकीपुरम के इंजीनियरिंग कॉलेज उपकेंद्र सेक्टर-एच, गुड़म्बा थाना कॉलोनी में सुबह 10.30 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली गुल रहेगी। ठाकुरगंज के राधाग्राम उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी। आजाद नगर उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। सआदतगंज के न्यू नूरबाड़ी उपकेंद्र सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी। इंदिरानगर के एचएएल उपकेंद्र के ए-ब्लॉक, नीलगिरी में स...