लखनऊ, सितम्बर 10 -- कभी स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में पहला स्थान पाने वाला लखनऊ अब लगातार फिसलता जा रहा है। इस साल की रिपोर्ट में लखनऊ 15वें स्थान पर लुढ़क गया है। आगरा, झांसी और मुरादाबाद जैसे शहर भी लखनऊ से आगे निकल गए हैं। राजधानी अपने ही कचरे और धूल के चलते पिछड़ रही है। लखनऊ की रैंकिंग 2022-देश में पहला स्थान 2023-देश में 26वां स्थान 2024- देश में चौथा स्थान 2025-देश में 15वां स्थान इसलिए बिगड़ी राजधानी की हवा - नगर निगम की सुस्ती और कुप्रबंधन ने लखनऊ की हवा को जहर बना दिया - टूटी सड़कों से उड़ती रही धूल, मरम्मत नहीं कराई गई - पानी का छिड़काव बंद रहा, केवल कागज़ी दावे किए गए - पेड़-पौधे लगाने में घोर लापरवाही - जगह-जगह कूड़े के ढेर, सफाई का हाल बदतर - प्रदूषण नियंत्रण पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया अब भुगतना पड़ेगा नुकसान रैंकिंग ...