लखनऊ, नवम्बर 18 -- 700 से ज्यादा गाड़ियों पर नंबर नहीं 05 साल में सात मौतें हो चुकी इनसे राजधानी लखनऊ की सड़कों पर नगर निगम की गाड़ियां मौत बन कर घूम रही हैं। नगर निगम की 700 से ज्यादा गाड़ियां ऐसी हैं, जिन पर नंबर नहीं है। हालत यह कि ट्रैक्टर-ट्रॉली, छोटा हाथी, हाईवा, जेसीबी, पिकअप, छोटे ट्रक, बड़े ट्रक सबके सब वर्षों से बिना पंजीकरण, बिना नंबर और बिना किसी वैध अनुमति के शहर में बेधड़क दौड़ रहे हैं। लोगों को आश्चर्य नहीं, आक्रोश है कि न पुलिस इन्हें रोकती है और न आरटीओ के कान पर जूं रेंगती है। ऐसे में ये कभी भी हादसे का कारण बन जाती हैं। बिना नंबर वाली ये जानलेवा गाड़ियां केवल नगर निगम के पास ही नहीं हैं, जिन निजी कंपनियों को कूड़ा उठाने और सफाई का ठेका दिया गया है, वे भी बिना नंबर प्लेट की अवैध गाड़ियां सड़क पर उतार रही हैं। कानूनी जिम्...