लखनऊ, नवम्बर 7 -- हेडिंग: शहर में घूम रहे सवा लाख आवारा कुत्तों से दहशत राजधानी की सड़कों पर घूम रहे कुत्ते बेलगाम हर महीने 70 से 80 को काट रहे कुत्ते लखनऊ। प्रमुख संवाददाता लखनऊ में जहां नगर निगम ने सांड़ और गायों से होने वाली दुर्घटनाओं पर लगभग पूरी तरह नियंत्रण पा लिया है, वहीं कुत्तों से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। शहर में करीब 1.25 लाख आवारा कुत्ते खुलेआम घूम रहे हैं, जिनसे हर महीने 70 से 80 लोगों को काटने की घटनाएं दर्ज हो रही हैं। नगर निगम की टीम ने बीते एक वर्ष में सांड़ और गायों को पकड़ने का अभियान तेज किया है। इन्हें नियमित रूप से पकड़कर कान्हा उपवन और गौशालाओं में बंद किया जा रहा है। नगर निगम के रिकॉर्ड के अनुसार, बीते छह महीनों में सांड़ या गाय के हमले की केवल एक-दो शिकायतें ही आई हैं। वहीं, कुत्तों के मामले में स...