संवाददाता, अप्रैल 29 -- यूपी के लखनऊ में पीजीआई पुलिस ने रास्ता पूछने के बहाने से महिला को कार में बैठाने के बाद दुराचार करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर पीड़िता ने रविवार को छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया था। वहीं, बयान में महिला ने जो तथ्य बताए। उनके आधार पर रेप की धारा भी बढ़ाई गई। बताया गया है कि आरोपी ने बहाने से महिला को कार में बैठाया और फिर कुछ दूर ले जाकर ही छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसके बाद महिला से रेप किया। महिला ने पुलिस में शिकायत की। इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह के मुताबिक नगराम निवासी महिला घरों में काम करती है। शनिवार की शाम 4.30 बजे वह वृंदावन कॉलोनी स्थित एक घर से काम के बाद लौट रही थी। सरथुवा के पास कार सवार युवक आ कर खुजौली जाने का रास्ता पूछने लगा। महिला के पता बताने के बाद ड्राइवर बोला कि आप कार में बैठ जाएं, जिसस...