सहारनपुर, अप्रैल 28 -- सहारनपुर देवबंद के गांव जड़ौदा जट्ट में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के मामले में लखनऊ की फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम सहारनपुर आकर हादसे की जांच की। इसके साथ ही साक्ष्य जुटाए जाएंगे। हालांकि, स्थानीय फोरेंसिक टीम ने शनिवार को ही मौके पर पहुंचकर जांच की थी और साक्ष्य भी जुटाए थे। वहीं, बम निरोधक दस्ते ने भी बारूद के नमूने लेकर आगरा जांच के लिए भेजे हैं। देवबंद क्षेत्र के गांव जड़ौदा जट्ट में गागलहेड़ी-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर स्थित ईगल फायर वर्क्स में शनिवार सुबह साढ़े छह बजे विस्फोट हुआ था, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। परिजनों ने फैक्ट्री संचालकों पर साजिश के तहत मजदूरों की हत्या करने का आरोप लगाते हुए हाईवे भी जाम किया था। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने बमुश्किल लोगों को समझाकर शांत कराया था। इसमें तीन पटाखा फैक...