मेरठ, नवम्बर 8 -- राज्य जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त भारतेन्दु मोहन मिश्र ने लखनऊ की फर्म हसनैन मुख्तार हुसैन सैय्यद पर मेरठ के देहलीगेट थाने में धोखाधड़ी और महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज कराया है। दो करोड़ 64 लाख से अधिक की जीएसटी चोरी, बोगस आईटीसी का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फर्म का मुख्य व्यापार स्थल मेरठ के कोटला बाजार में दर्शया है। जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त की ओर से दर्ज कराए मुकदमे के अनुसार आलमबाग, मेंहदीगंज लखनऊ निवासी हसनैन मुख्तार, हुसैन सैय्यद की फर्म मेसर्स हसनैन इंटरप्राइजेज ने मेरठ में एक साल पूर्व पंजीयन कराया था। तीन मार्च को फर्म का पंजीयन निरस्त कर दिया गया। जीएसटी जांच में पाया गया फर्म ने बोगस सप्लाई प्राप्त कर टैक्स चोरी की मंशा से काम किया। कुल 22 फर्मों से दो करोड़ 64...