लखनऊ, अगस्त 1 -- इन्दिरानगर, चिनहट, मटियारी क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बंद हो चुकी नहरें लोगों की ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करेंगी। इन पर जल्दी ही ट्रैफिक से राहत देने वाला वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा। शहर की तीन निष्प्रयोज्य माइनरों में चिनहट, तकरोही और बाबा नहर देवा रोड शामिल है। अब इन तीनों पर डिवाइडर युक्त पक्की सड़क बनेगी। इससे न केवल ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा, बल्कि शहर की कनेक्टिविटी भी और मजबूत होगी। पांच लाख लोगों को सीधी राहत एलडीए और नगर निगम ने सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग को एनओसी भेज दी है। इस परियोजना के पूरे हो जाने पर इंदिरा नगर, मुंशीपुलिया, तकरोही, देवा रोड और चिनहट की लगभग 5 लाख आबादी को सीधा फायदा मिलेगा। अब इन इलाकों के लोगों को पॉलिटेक्निक चौराहे या अयोध्या रोड की ओर जाने के लिए लंबा ...