बरेली, फरवरी 6 -- विधायक निधि और क्षेत्र पंचायत के बजट से तैयार कराई जा रहीं सड़कों की गुणवत्ता परखने लखनऊ से टीम बरेली पहुंची। ग्राम्य विकास उपायुक्त महेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में टीम ने जांच की। जांच रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। टीम ने शहर के अवध बिहार में धनदेवी के मकान से बाबूराम शर्मा के मकान तक बनी विधायक निधि से सड़क का जायजा लिया। आरईडी ने सड़क का निर्माण किया है। इसके बाद टीम ने बिथरी ब्लॉक के गांव घिलोरा में विधायक निधि से बनी सड़क का निरीक्षण किया। सड़क की गुणवत्ता को परखा गया। टीम ने क्षेत्र पंचायत से कराए गए विकास कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच की। इस मौके पर डीआरडीए के सहायक अभियंता और आरईडी-सिडको के इंजीनियर भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...