बांदा, अप्रैल 16 -- बांदा। संवाददाता गर्मियों के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में नल से होने वाली जलापूर्ति में किसी तरह की दिक्कत न आए। इसके लिए नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने स्थानीय अधिकारियों के साथ-साथ राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के लखनऊ स्थित मुख्यालय की टीम को भी जिले में उतार दिया है। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव के निर्देश पर जनपद में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। बुधवार को लखनऊ से आई नोडल अधिकारियों की टीम ने अमलीकौर और खटान ग्राम समूह योजना के 24 से अधिक गांवों का निरीक्षण कर ग्रामीण इलाकों में जलापूर्ति की जमीनी हकीकत को परखा। साथ ही ग्रामीणों से जलापूर्ति का फीडबैक भी लिया। टीम पूरी गर्मियों के दौरान गांव-गांव जाकर जलापूर्ति की रैंडम चेकिंग करेगी। इन अधिकारियों ने ...