अमरोहा, जून 19 -- लखनऊ की टीम शहर में हुए विकास कार्य की जांच गुरुवार को करेगी। टीम बुधवार रात गजरौला पहुंच गई है। विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सभासदों ने जांच की मांग की थी। कमिश्नर स्तर पर गठित की गई टीम भी एक बार मामले में जांच कर चुकी है। नगर के मोहल्ला भानपुर स्थित नाला निर्माण व सड़क पर मिट्टी डालकर मरम्मत करवाने में धनराशि का घोटाला करने का आरोप लगाते हुए शहर के आठ सभासदों ने डीएम से लेकर कमिश्नर व शासन स्तर तक जांच करवाने की मांग की थी। मामले में कमिश्नर स्तर पर गठित टीम ने जांच कर रिपोर्ट सौंप दी थी अब जांच शासन स्तर से की जा रही है। जांच टीम का नेतृत्व लखनऊ से असिस्टेंट डायरेक्टर स्थानीय निकाय निदेशालय कर रहे हैं। ईओ ललित कुमार ने बताया कि टीम गुरुवार को मामले की जांच करेगी। वहीं सभासदों ने विरोध जताते हुए आरोप ...