फतेहपुर, जुलाई 20 -- फतेहपुर। वर्ष 2014 के बाद से साफ सफाई और बदलावों की हकीकत परखी जा रही है। निर्धारित पांच दिनों में केंद्रीय टीम ने 44 राजस्व गांवों का सर्वेक्षण पूरा किया है। मूलभुत सुविधाओं व ग्रामीणों से रुबरु होकर सच्चाई को जाना। इस दौरान कई गांवों में अव्यवस्थाओं और गंदगी नजर आई। हालांकि अब केंद्र की रिपोर्ट से मिलने वाले अंकों पर गांव की साफ सफाई आंकी जाएगी। जिले की 13 ब्लॉको के कुल 1319 गांवों में 44 राजस्व गांवों में सर्वेक्षण के लिए निर्धारित किया गया था। स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र की 20 सदस्यीय टीम ने हथगाम ब्लॉक के हथगाम, इशाकपुर, कसेरुवा, कुल्हरिया, मऊपरा, मोहम्मदाबाद, रसूलपुर, अमौली के गोहरारी, पहाड़पुर, पाराधनई, भिटौरा के हसउपुर, मलाका, हैदरपुर इटौली, धाता के सैदपुर, देवमई के हाजीपुर, ऐरायां के बहलोलपुर, सुल्तानपुर घ...