लखनऊ, सितम्बर 30 -- , सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार ने फिल्म निर्माता एवं निर्देशक कात्यायनी कुमार को प्रतिष्ठित वीमेन इन फिल्म इंडिया टोरंटो इंटरनेशनल (टीआईएफएफ) फिल्म फेस्टिवल फेलोशिप प्रदान की है। लखनऊ की रहने वाली उभरती हुई फिल्म निर्माता कात्यायनी कुमार, 200 से अधिक आवेदनों में से चुनी गई केवल छह फिल्म निर्माताओं में से एक थीं। उन्हें वीमेन इन फिल्म इंडिया एक्स टीआईएफएफ फेलोशिप के लिए चुना गया था। इसके तहत 4 से 10 सितंबर के बीच टोरंटो में हुए समारोह में वे शामिल हुई। इस प्रतिस्पर्धी कार्यक्रम का नेतृत्व ऑस्कर पुरस्कार विजेता निर्माता गुनीत मोंगा करती हैं। प्रतिष्ठित निर्माताओं और फिल्म निर्माताओं की एक जूरी द्वारा आयोजित, इस फेलोशिप ने यात्रा, आवास और मान्यता को पूरी तरह से वित्त पोषित किया गया। कात्यायनी कुमार ने अपनी पहली ...