संवाददाता, मई 18 -- यूपी की राजधानी लखनऊ की इंदिरा नहर में कूदे वकील अनुपम तिवारी का शव मिल गया है। उन्हें बचाने के लिए नहर में छलांग लगाने वाले फुफेरे भाई शिवम की भी मौत हो गई है। शिवम का शव कल यानी शनिवार को ही बरामद कर लिया गया था। अधिवक्ता अनुपम तिवारी शुक्रवार की रात घर से निकले थे। इंदिरा नहर पहुंच कर उन्होंने नहर में छलांग लगा दी। घर से निकलते ही पीछे गया फुफेरा भाई भी बचाने की कोशिश में डूब गया। एसडीआरएफ ने दोपहर में नहर से उसकी लाश निकाली। रात भर अधिवक्ता का कुछ पता नहीं चला था। अधिवक्ता का शव रविवार को गोसाईंगंज सिठौली के पास नहर में उतराता मिला। एसडीआरएफ टीम ने सूचना मिलने पर शव को निकाला। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह गोसाईंगंज सिठौली गांव के पास एक शव उतराता हुआ दिखाई पड़ा। ग्रामीणों की सूचना पर गोसाईंगंज पुलिस मौके प...