लखनऊ, सितम्बर 7 -- सिटी मांटेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की 12 वर्षीय छात्रा आरना ओम सिंह ने (कुआलालंपुर) मलेशिया में आयोजित हुई एशिया पैसिफिक योग चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए न केवल स्वर्ण जीता बल्कि भारत का नाम भी रोशन किया। यूनिवर्सल योग स्पोर्ट्स फेडरेशन (यूवाईएसएफ ) और यूनिवर्सल योग अलायंस (यूवाई) की देखरेख में आयोजित हुई इस चैंपियनशिप के ट्रेडिशनल योगासन में आरणा ओम सिंह ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। चैंपियनशिप के आर्टिस्टिक योगासन की स्पर्धा में आरणा ओम सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आरणा को "चैंपियन ऑफ चैंपियन ट्रॉफी" से भी म्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में जापान, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाईलैंड और मलेशिया सहित कुल 12 देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। पदक जीतने के...