गाजीपुर, जुलाई 15 -- रेवतीपुर। स्थानीय गावं के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय प्रदेशीय विद्यालयी अंडर 17 सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ। फाइनल मुकाबलें में स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ की टीम ने बरेली मंडल को ट्राइब्रेकर के जरिए 5-4 से पराजित कर कप जीत लिया। मुख्य अतिथि एमएलसी प्रतिनिधि प्रदीप पाठक और विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल दिनेश सिंह ने संयुक्त रूप से विजेता और उपविजेता टीमों को कप देकर पुरस्कृत किया। फाइनल मैच के शुरूआत से ही दोनों टीमों ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मध्यान्तर तक दोनों टीमें गोल रहित रही। इसके बाद शुरु हुए मुकाबलें में कुछ मिनट बाद ही बरेली मंडल के खिलाड़ी ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मैच के वापसी में लगी स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ की टीम के खिलाड़ी ने ...