एटा, सितम्बर 24 -- लखनऊ का युवक साइबर अपराध की ट्रेनिंग देता था। साइबर अपराध की ट्रेनिंग लेने के बाद पकड़े गए आरोपी साइबर अपराध की घटनाओं को अंजाम देते थे। साइबर अपराध की ट्रेनिंग देने वाले आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है। साइबर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो दिन पहले साइबर थाना पुलिस, कोतवाली देहात पुलिस ने मिलकर चंदन प्रताप निवासी सीडे चकरपुर थाना राजेपुर जिला फर्रूखाबाद हाल पता आरटीओ के पीछे कालोनी में रहकर साइबर अपराध करता था। साथ ही आरोपी लोकेन्द्र निवासी पुरा छछैना थाना मलावन जो जनसेवा केन्द्र चलाता था। दोनों को पुलिस ने पकड़ा था। जांच में सामने आया है कि लखनऊ से पकड़े गए आरोपी ने साइबर अपराध की ट्रेनिंग ली थी। लखनऊ में रहकर साइबर अपराध की घटनाओं को कैसे अंजाम दिया जाता है इसके बारे में बताया था। साइबर अपराध की घटनाओं में ...