लखनऊ, मई 30 -- लखनऊ वैश्विक आम निर्यात के लिए तैयार, बनाया प्लान रहमानखेड़ा में आयोजित 'एक्सपोर्टर ग्रोअर्स बिजनेस मीट लखनऊ प्रमुख संवाददाता मलिहाबाद का दशहरी और हरदोई-गाजीपुर का चौसा आम विदेश में भी मिठास देगा। इसके लिए विस्तृत रूप से योजना तैयार कर ली गई है। इन आम को सिंगापुर, दुबई, सऊदी अरब, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बड़े पैमाने पर भेजने की तैयारी है। इस पहल को गति देने के लिए केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के रहमानखेड़ा परिसर में शुक्रवार को बड़ा कार्यक्रम हुआ। इस आयोजन 'एक्सपोर्टर-ग्रोअर्स बिजनेस मीट-2025 की अध्यक्षता कमिश्नर रोशन जैकब ने की। इस मौके पर कमिश्नर ने निर्यातकों और आम उत्पादकों से संवाद किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया कि कि वे उपोष्ण बागवानी संस्थान में विकसित तकनीको...