उन्नाव, जून 24 -- उन्नाव। संवाददाता सोशल मीडिया पर मंगलवार दोपहर लखनऊ-कानपुर हाईवे पर बाइक से स्टंटबाजी कर रहे युवकों का वीडियो वायरल होने से चर्चा का विषय बना रहा। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। उधर, वीडियो के वायरल होने पर अजगैन पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बतातें चलें कि चौबीस सेकेंड का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बाइक सवार दो युवक लखनऊ कानपुर हाईवे पर स्टंटबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज कस्बा स्थित लखनऊ कानपुर हाईवे का है। दोनों युवक बिना हेलमेट पहने तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाते हुए जानलेवा करतब दिखा रहे हैं। यह न केवल उनकी जिंदगी के लिए खतरनाक है, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी ब...