उन्नाव, दिसम्बर 22 -- अचलगंज। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सोमवार अलसुबह घना कोहरा और तेज अनियंत्रण ने बड़ा हादसा करा दिया। गहिरा गांव के पास एक खाली ट्रेलर कंटेनर 20 फीट गहरे नाले में गिर गया। हादसे में चालक कृष्णपाल और एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बदरका चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी मौके पर पहुंचे और हाइड्रा की मदद से लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद ट्रेलर-कंटेनर को नाले से बाहर निकाला। घायलों को पास के निजी डॉक्टर के यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया। इस हादसे के कारण लखनऊ-कानपुर हाईवे पर दोनों तरफ से ट्रैफिक प्रभावित हुआ। खासकर कानपुर की ओर जाने वाली लेन में लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि हादसे की म...