अयोध्या, नवम्बर 25 -- महिला वर्ग में लखनऊ और कानपुर और पुरूष वर्ग में अयोध्या और आगरा ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में किया प्रवेश अयोध्या, संवाददाता। डॉ.भीमराव आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल में प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरूष एवं महिला टेबल टेनिस प्रतियोगिता की शुरूआत हो गयी। यह प्रतियोगिता 27 नवम्बर तक चलेगी। पहले दिन महिला और पुरूष वर्ग के मुकाबले हुए। महिला वर्ग में लखनऊ और कानपुर मंडल ने फाइनल में जगह बना ली। वहीं पुरूष वर्ग में अयोध्या और आगरा मंडल ने फाइनल में प्रवेश किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि इसके पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ सीआरओ गजेन्द्र सिंह ने किया। इस मौके पर महंत संजय दास व अखिलेश दास सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आरएसओ ने बताया कि मंगलवार को हुए महिला वर्ग क्वार्टरफाइल के पहले मुकाबले में लखनऊ ने आगर...