नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- राजधानी लखनऊ और औद्योगिक नगरी कानपुर के बीच रैपिड रेल चलाने के प्रस्ताव को आखिरकार शासन की हरी झंडी मिल गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा तैयार किए गए लखनऊ-कानपुर नमो भारत रेल कॉरिडोर के प्रारंभिक संरेखण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने पिछले सप्ताह इस संबंध में आदेश जारी कर केंद्र सरकार और एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक को रिपोर्ट भेज दी है। इससे दो घंटे का सफर 40 मिनट में पूरा होगा।67 किमी लंबे नमो भारत कॉरिडोर को मिली स्वीकृति शासन के आदेश के अनुसार, करीब 67 किलोमीटर लंबे इस रैपिड रेल कॉरिडोर के प्रारंभिक मार्ग को अनुमोदित कर दिया गया है। अब परियोजना के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने और तकनीकी सर्वे का रास्ता साफ हो ग...