लखनऊ, अप्रैल 28 -- लखनऊ-कानपुर रेलवे रूट पर कानपुर पुल बायां किनारा व कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बीच गंगा नदी पर स्थित रेलवे पुल मरम्मत का काम पूरा हो गया है। मंगलवार से इस रूट पर ट्रेनों का संचालन सामान्य हो जाएगा। मरम्मत कार्य के लिए 30 अप्रैल तक ब्लाक लिया गया था। लेकिन, मरम्मत कार्य दो दिन पहले ही पूरा कर लिया गया। इस रूट पर ट्रेनों का संचालन सामान्य होने से हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी। लखनऊ कानपुर रेल खंड पर गंगा नदी पर स्थित रेलवे ब्रिज के स्लीपर बदलने के लिए ही 42 दिन का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया था। कानपुर-प्रतापगढ़ के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (14123/24), 11109/10 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, 51813/14 लखनऊ-झांसी पैसेंजर, 64203/04 लखनऊ-कानपुर मेमू ट्रेन मंगलवार से बहाल होने के साथ ही अपने निर्धारित रूट पर चलेगी। कानपुर और ...