लखनऊ, फरवरी 13 -- वर्षों से जाम का झाम झेल रहे लखनऊ कानपुर के बीच सफर करने वालों के लिए राहत की खबर है। लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड हाईवे का काम 80 फीसदी पूरा हो गया है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। जबकि तय समय जून 2025 है। लेकिन अप्रैल माह से हल्के वाहनों का ट्रायल एलिवेटेड हाईवे पर शुरू हो जाएगा। एनएचएआई (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने निर्माण एजेंसियों को दो माह पहले यह निर्देश दिया था कि परियोजना समय से पहले पूरी करें। क्योंकि इस परियोजना के तहत जो भी निर्माण कार्य पूरा हुआ है उसकी जांच करने के लिए 14 फरवरी को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी मौके पर जाएंगे। वहां पर 63 किलोमीटर लंबे हाईवे की स्टेट्स रिपोर्ट देखेंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि 18 किमी. एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य लगभग ...