लखनऊ, दिसम्बर 23 -- राजधानी लखनऊ, कानपुर और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर चिंता की स्थिति है। इसकी रोकथाम के लिए सरकारी स्तर पर उठाए गए कदमों की समीक्षा गत दिवस पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना ने की। सभी संबंधित विभागों को चेताया गया है कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए समयबद्ध और प्रभावी एक्शन प्लान तैयार करें। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्यालय में हुई राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए गए कि सड़कों की धूल, वाहनों का धुआं, औद्योगिक उत्सर्जन, निर्माण कार्य और कचरा जलाने जैसे सभी कारणों पर स्पष्ट और समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर जमीन पर उतारी जाए। मंत्री ने कहा कि इन प्रयासों का असर सीधे हवा की गुणवत्ता में दिखना चाहिए। बैठक में बता...