गोरखपुर, जनवरी 30 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता हावड़ा से काठगोदाम तक जाने वाली बाघ एक्सप्रेस की 250 प्रतिशत से ज्यादा आक्यूपेंसी देख अब पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर से एक और ट्रेन का विकल्प देने की तैयारी शुरू कर दी है। लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस को गोरखपुर तक बढ़ाने के लिए कवायद तेज हो गई है। एनईआर पहले इस ट्रेन को पूरी तरह से अपने सिस्टम में लाएगा उसके बाद गोरखपुर तक विस्तार हो जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही बोर्ड इसके लिए अपनी सहमति दे देगा। एनई रेलवे इस प्रस्ताव पर बोर्ड की स्वीकृति को लेकर आश्वस्त है क्योंकि गोरखपुर से लेकर काठगोदाम तक पूरा सेक्शन एनई रेलवे का ही है। ऐसे में दूसरे रेलवे से अनुमति की भी जरूरत नहीं है। लखनऊ-काठगोदाम का मौजूदा शेड्यूल लखनऊ-काठगोदाम (15043) लखनऊ जंक्शन से 23.25 बजे प्रस्थान कर काठगोदाम सुबह 08.05 बजे पहुंचती है।...