शामली, सितम्बर 19 -- शामली। गुरूवार को अग्रवाल मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने ने लखनऊ व माता वैष्णो देवी के लिए रेलगाड़ी संचालन की मांग को लेकर अभियान शुरू किया है। जिसको लेकर महाप्रबंधक उत्तर रेलवे के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपा है। गुरूवार को अग्रवाल मित्र मंडल से सचिव अनुज बंसल व आकाश गोयल व व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के प्रदेश महामंत्री प्रदीप विश्वकर्मा, रुपेश मित्तल, प्रदुम्न गर्ग, अमित गर्ग, सतीश संगल, ने संयुक्त रूप से महाप्रबंधक उत्तर रेलवे को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिसमें प्रतिनिधिमंडल ने मांग रखी कि शामली होते हुए लखनऊ व माता वैष्णो देवी के लिए रेलगाड़ी का संचालन शुरू किया जाए। बताया कि अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जल्द ही सांसद बागपत डॉ. राजकुमार सांगवान, सांसद कैराना इकरा हसन तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर स...