नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- यूपी की राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जाम से लोगों को निजात के लिए योगी सरकार बढ़ा कदम उठाने जा रही है। दोनों शहरों में जाम का बड़ा कारण सड़कों की हालत को भी माना जाता है। ऐसे में इन दोनों शहरों की 100 से अधिक सड़कों को बनाने की योजना तैयार की गई है। इनका निर्माण इसी वित्तीय वर्ष यानी 2025-26 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से लखनऊ और वाराणसी के जिलाधिकारियों को इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए पत्र भेज दिया गया है। योजना का मकसद है शहरों में ट्रैफिक की परेशानी कम करना और जनता को बेहतर सड़कों की सुविधाएं देना है। इस योजना के अंतर्गत सीसी रोड, इंटरलॉकिंग और नालियों का निर्माण बड़े पैमाने पर कराया जाएगा। इन कार्यों के लिए ग्रामीण अभियंत्र...