रायबरेली, दिसम्बर 11 -- लालगंज, संवाददाता। सूबेदार जागेश्वर सिंह जूदेव एवं लाल राजेन्द्र बहादुर सिंह स्मारक स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए। गुरुवार को दो मैच खेले गए, जिनमें स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और स्पोर्ट्स हॉस्टल बरेली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में जीत हासिल की। पहला मुकाबला स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ और डीएफए झांसी के बीच खेला गया। वहीं पूर्व विधायक अशोक सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। मध्यांतर तक दोनों टीमों ने लगातार आक्रमण किए, लेकिन गोल नहीं हो सका। दूसरे हाफ में लखनऊ को मिली पेनल्टी किक को अनुराग सिंह ने गोल में बदलकर टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 65वें मिनट में अल्तमस अख्तर ने दूसरा गोल दाग दिया। झांसी ने एक गोल कर अंतर कम किया, मगर लखनऊ ने मुकाबला 2-1 से जीत लिया। लखनऊ के खिलाड़ी...