बस्ती, जनवरी 31 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। अधिवक्ता चंद्रशेखर यादव हत्याकांड में फरार चल आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। पुलिस की संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी जारी है। बस्ती से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर के रास्ते नेपाल जाने वाले विभिन्न मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस हत्याकांड में शामिल फरार आरोपियों का सुराग लगाने में जुटी है। मोबाइल सीडीआर से मिले सुराग पर भी पुलिस काम कर रही है। चर्चा है कि फरार चल रहे आरोपियों को राजनैतिक संरक्षण भी मिल रहा है। जिससे उन तक पहुंचने में पुलिस को और पसीना बहाना पड़ रहा है। सीओ हर्रैया संजय सिंह ने बताया कि फरार आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बैदोलिया अजायब गांव निवासी चंद्रशेखर यादव (42) बस्ती में वकालत करते थे। शनिवार की रात करीब साढ़े छ...