लखनऊ, अगस्त 1 -- आयकर विभाग ने लखनऊ और गोंडा में टैक्स प्रैक्टिसनरों के ठिकानों पर छापेमारी की है। विभाग को साक्ष्य मिले थे कि सरकारी विभागों के कर्मचारियों का रिटर्न ये प्रैक्टिसनर फर्जी तरीके से भर रहे थे। लखनऊ के गोमती नगर विस्तार और गोंडा की आवास विकास कॉलोनी में छापेमारी चल रही है। लखनऊ में आईटीआर भरवाने वाले प्रैक्टिसनर से जुड़े बड़ी संख्या में केन्द्रीय सुरक्षा बलों के कर्मचारी मिले हैं। इनके रिटर्न फर्जी तरीके से भरे गए हैं। गोमती नगर विस्तार के विज्ञान खंड स्थित शारदा ग्रीन में रहने वाले प्रदीप गुप्ता के आवास पर सुबह छह बजे आयकर की टीम पहुंची। इसके बाद रात तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा। घर में सभी सदस्यों के मोबाइल स्विच ऑफ करा कर एक स्थान पर रख दिए गए हैं। सूत्रों के अनुसार चार्टर्ड अकाउंटटेंट सीधे सामने न आकर प्रदीप गुप्ता से रिटर्न ...