गोरखपुर, अक्टूबर 8 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता गोरखपुर से दिल्ली, जयपुर से लेकर आगरा रूट पर बड़ी संख्या में स्लीपर और लग्जरी बसों के संचालन को देखते हुए जिला प्रशासन की देखरेख में तीन प्राइवेट बस अड्डों का संचालन किया जाएगा। खजनी रूट पर दो और लखनऊ रूट पर एक प्राइवेट बस अड्डा संचालित होगा। नगर निगम के पास पहुंचे तीन आवेदनों पर संचालन समिति की 9 अक्तूबर को होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। शहर की बढ़ती ट्रैफिक समस्या और बसों के अनियंत्रित संचालन पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइवेट बस अड्डा शुरू करने की मंजूरी प्रदान की है। इसी क्रम में नगर निगम की ओर से प्राइवेट बस अड्डा स्थापित करने के लिए आवेदन मांगे गए थे। खजनी रोड पर बस अड्डे के लिए दो और लखनऊ रोड के लिए एक आवेदन आया है। नौ अक्टूबर को अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में...