देवरिया, नवम्बर 22 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) लखनऊ व गोरखपुर की टीम ने शुक्रवार को नगर स्थित एक विवाह भवन में पहुंची और टैक्स चोरी में मामले में फाइल खंगाली। लगभग दो घण्टे की जांच में टीम को कुछ अहम सुराग हाथ लगने बात सामने आई है। भाजपा नेता अमरेंद्र गुप्त ने मैरेज हाल में जीएसटी और आयकर चोरी की शिकायत शासन से की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेष सचिव बृजेश कुमार के निर्देश पर प्रमुख सचिव राज्यकर एम. देवराज द्वारा गठित विशेष अनुसंधान शाखा लखनऊ व गोरखपुर की टीम देर शाम तक नगर स्थित मैरेज हाल, कार्यालय की जांच की। जांच के दौरान आने जाने पर प्रतिबंध व कर्मचारियों के मोबाईल जमा करा लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...