नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। फ्लाइटें लगातार निरस्त हो रही हैं। जिनको दूसरी फ्लाइट का टिकट दिया, वह भी निरस्त हो गई। नतीजतन लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार को स्थिति बेकाबू हो गई। यात्रियों का सब्र जवाब दे गया। दोपहर को टर्मिनल के बाहर इंडिगो काउंटर की लाइन में आगे निकलने की होड़ में नोकझोंक शुरू हुई जो मारपीट में बदल गई। लखनऊ आने और जाने वाली कुल 40 फ्लाइटें निरस्त हुई हैं। इनमें 23 ऐसी हैं जिनको यहां से रवाना होना था। अमौसी स्थित एयरपोर्ट पर शनिवार को हालात और बिगड़ गए। सीआईएसएफ ने किसी तरह समझाबुझा कर हालात काबू में किए। दूर से आए कई यात्री बीते चार दिनों से लखनऊ के होटलों में ठहरे हुए हैं। दोपहर बाद एयरपोर्ट पर भीड़ और गुस्सा दोनों बढ़ता गया। कई यात्रियों ने टिकट का रिफंड मांगा, जिस पर इंडिगो काउंटर कर्मियों से उनकी तीखी बह...