नई दिल्ली, जून 16 -- लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट पर रविवार सुबह लैंडिंग के बाद टैक्सी-वे पर जाते वक्त सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान के बाएं पहिये से चिंगारी और तेज धुआं उठने लगा। सोशल मीडिया पर सऊदी की फ्लाइट के पहियों से धुआं निकलने और 250 यात्रियों के बाल-बाल बचने की वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि रनवे भीगा हो तो अक्सर पायलट एक्वा मैनेममेंट प्लान लैंडिंग कराते हैं। यह हार्ड लैंडिंग होती है जिसमें पहिये को रनवे की सतह पर रग़ड़ खाने दिया जाता है ताकि प्लेन स्केट न करे। यह सामान्य घटना है लेकिन किसी यात्री ने वीडियो बना ली तो उस पर पोस्ट होते जा रहे हैं। अभी तक सऊदी अरबिया एयरलाइंस की ग्राउंड टीम ने कोई इंसिडेंट रिपोर्ट ही नहीं किया है। बताया जा रहा है कि सऊदी अरबिया एयरलाइंस के विमान एसवी 3112 ने शनिवार रात करीब 11:30 बजे जेद्...