लखनऊ, दिसम्बर 7 -- एयरपोर्ट पर फ्लाइट के इंतजार और भागदौड़ में कानपुर निवासी निजी कंपनी के फाइनेंस एग्जिक्यूटिव की हालत अचानक बिगड़ गई। एयरपोर्ट कर्मियों ने आनन-फानन एम्बुलेंस से लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लगातार फ्लाइटें निरस्त होने की वजह से उनका परिवार बेंगलुरु से टैक्सी से कानपुर पहुंचा। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस के अनुसार कानपुर के कल्याणपुर निवासी अनूप कुमार पांडेय (46) बेंगलुरु स्थित कोकाकोला कंपनी के फाइनेंस एक्जिक्यूटिव थे। वहां वह पत्नी पूजा और एक बेटा-बेटी के साथ रहते थे। एक रिश्तेदार की मौत के बाद तेहरवीं में शामिल होने के लिए वह पांच दिन पहले बेंगलुरु से कानपुर आए थे। शुक्रवार रात उनकी वापसी की कनेक्टिंग फ्लाइट लखनऊ से दिल्ली होते हुए बेंगलुरु जाने क...