लखनऊ, सितम्बर 18 -- बैंकाक से लगातार गांजा (हाइड्रोपोनिक वीड) की खेप लखनऊ पहुंच रही है। एक बार फिर एयरपोर्ट पर ड्रग्स पकड़ी गई है। बैंकाक से आए दो तस्करों के पास से 4.917 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पिछले डेढ़ महीने में कुल 26 करोड़ रुपये का गांजा लखनऊ एयरपोर्ट से पकड़ा गया है। बुधवार रात एयर एशिया का विमान एफडी-146 चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचा था। अधिकारियों ने दो यात्रियों के सामान की जांच की जिसमें उनके बैग से आठ पैकेट गांजा मिला। देर रात तक जांच के बाद गुरुवार सुबह दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...