प्रमुख संवाददाता, अप्रैल 16 -- लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार-बुधवार की देर रात दिल्ली से एक फ्लाइट लेट पहुंची। परेशान यात्री जब लगेज लेने कन्वेयर बेल्ट के पास पहुंचे तो पता चला कि वह दिल्ली में छूट गया है। गुस्साए यात्रियों ने एयरपोर्ट स्थित एयरलाइंस के काउंटर पर खूब हंगामा किया। वहीं, इंडिगो की कर्मचारी ने उनसे कहा कि लगेज छूटने के लिए एयरलाइंस जिम्मेदार नहीं है। ऐसा दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी खोट की वजह से हुआ। लखनऊ के एक यात्री अनूप मिश्रा ने बताया कि उन्होंने भोपाल से दिल्ली होते हुए लखनऊ की कनेक्टिंग फ्लाइट का टिकट बुक कराया था। फ्लाइट पहले भोपाल से ही लेट उड़ी। इसके बाद दिल्ली में भी अव्यवस्था झेलनी पड़ी। लखनऊ के लिए दिल्ली से उनको फ्लाइट संख्या 6ई 2703 से आना था। इसकी बोर्डिंग ही देर से शुरू हुई। इस फ्लाइट को लखनऊ 10:40 बजे पहुंचना था ले...