मैनपुरी, जुलाई 19 -- मैनपुरी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के करहल कट पर यात्रियों की सुविधा के लिए सीढ़ियां नहीं हैं। इस संबंध में एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के कार्यपालक को स्थाई लोक अदालत के जरिए नोटिस भेजा गया। नोटिस का कोई जवाब न मिलने पर लोक अदालत के अध्यक्ष ने नाराजगी जताई है और एक पक्षीय साक्ष्य के लिए आदेश जारी किए हैं। मामले में अगली सुनवाई छह अगस्त को होगी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के करहल कट पर यात्रियों के लिए चढ़ने और उतरने के लिए सीढ़ियां नहीं हैं। जिससे यात्रियों को आवागमन के दौरान असुविधा हो रही है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 302 किमी है। इस एक्सप्रेसवे से आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई, उन्नाव, बांगरमऊ, लखनऊ जिले सीधे जुड़े हुए हैं। निर्माण के बाद इस एक्सप्रेसवे पर सीढ़ियां भी बनाई गई थी। लेकिन करहल कट पर सीढ़ियां नहीं...