प्रमुख संवाददाता, नवम्बर 28 -- Railway News: कानपुर-लखनऊ रेल खंड के अमौसी-मानक नगर स्टेशन के बीच समपार पर आरयूबी रोड अंडरब्रिज सबवे का निर्माण चल रहा है। ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के चलते लखनऊ-झांसी इंटरसिटी सहित चार ट्रेनें तीन दिसंबर को निरस्त रहेंगी। आठ ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। एनसीआर सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि 11109 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ व 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी, 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ जंक्शन और 51814 लखनऊ जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू तीन दिसंबर को निरस्त रहेगी। एडवांस रिजर्वेशन करा चुके यात्री नियमानुसार रिफंड ले सकते हैं। इसके अलावा 12004 नई दिल्ली-लखनऊ स्वर्ण शताब्दी तीन दिसंबर को उन्नाव-माखी-बालामऊ-लखनऊ के रास्ते, 12103 पुणे-लखनऊ दो दिसंबर को उन्नाव-माखी-बालामऊ-लखनऊ, ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.