लखनऊ, अप्रैल 24 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ आ रही सुलतानपुर डिपो की बस में 12 बेटिकट यात्री मिले हैं। इन यात्रियों से संबंधित टिकट नहीं दिखा पाने पर संविदा कंडक्टर की नौकरी जाएगी। वहीं रूट पर चेकिंग करने वाले अफसरों की भूमिका को लेकर भी मुख्यालय की ओर से जांच बिठाई गई है। सुलतानपुर डिपो की बस (यूपी 44 बीएफ 5832) लखनऊ आ रही थी। रास्ते में अकेलवा नाम की जगह पर लखनऊ परिक्षेत्र के यातायात अधीक्षक बलराज सिंह ने बस रोकर जांच की। बस में कुल 45 यात्री थे। इनमें से 12 यात्री बिना टिकट के सफर कर रहे थे। ये यात्री रायबरेली के विभिन्न इलाकों के लिए बैठे हुए थे। रोडवेज के नियमों के मुताबिक अगर नौ से ज्यादा यात्री बिना टिकट के मिलते हैं तो उसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाती है। इस मामले में स्थानीय पुलिस को तहरीर दी गई है। प्रकरण मुख्यालय आने के बाद ...