बागपत, जुलाई 7 -- लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में रटौल के प्रसिद्ध आम ने एक बार फिर अपनी मिठास और खुशबू से सबका दिल जीत लिया। रविवार को समापन समारोह में रटौल आम उत्पादकों को प्रदेश के उद्यान मंत्री ने सम्मानित किया। अवध शिल्प ग्राम में 3 जुलाई से 6 जुलाई तक चले आम महोत्सव में रटौल आम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसके साथ ही द्वितीय और तृतीय स्थान भी रटौल आम को ही मिले। प्रदर्शनी के समापन समारोह में प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रटौल के आम उत्पादक हबीब खान, अलीना खान और सबा चौहान को शील्ड देकर सम्मानित किया। मंत्री ने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि रटौल आम की गुणवत्ता और स्वाद ने एक बार फिर साबित किया है कि बागपत का यह क्षेत्र आम उत्पादन में अग्रणी है। कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य कर रही हैं। उन्ह...