देवरिया, जून 29 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025 का आयोजन 4 से 6 जुलाई तक राजधानी लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय महोत्सव में प्रदेश भर के प्रगतिशील बागवान और आम निर्यातक भाग लेंगे। इसमें 600 से अधिक प्रजातियों की भव्य प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जनपद के आम उत्पादक कृषक इस महोत्सव में भाग लेकर अपनी उपज का प्रदर्शन कर सकते हैं। इच्छुक कृषक कम से कम 5 नग या 1 किलोग्राम मात्रा में अपनी बागों में उत्पादित स्वस्थ, आकर्षक एवं मानक आकार के आम लेकर महोत्सव में प्रतिभाग कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...